लॉकडाउन के बाद इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी गिरावट

कोरोनावायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन होने की वजह से ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर 3 मई तक केवल आवश्यक वस्तुओ को सेल किया जा रहा है। वहीं, स्मार्फोन्स एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिग आइटम्स खरीदने वाले यूजर्स को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। ई-कॉमर्स कंपनियों अपने प्लेटफॉर्म्स पर 20 अप्रैल से सभी आइटम्स बेचने की तैयारी में थी, लेकिन 19 अप्रैल को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि ई-कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं को ही बेच सकती हैं और होम डिलीवरी करवा सकती हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर सभी प्रोडक्ट्स को दोबारा लिस्ट करना शुरू कर दिया था।

Flipkart ने भी पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स Xiaomi Redmi Note 7 Pro और Vivo Z1 Pro को अपने प्लेटफॉर्म पर लिस्ट किया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को प्राइस कट के साथ लिस्ट किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत लॉन्च प्राइस के मुकाबले कम की गई है।

Redmi Note 7 Pro के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये का प्राइस कट किया गया है। इसकी वास्तविक कीमत 16,999 रुपये थी। वहीं, Vivo Z1 Pro को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसकी वास्तविक कीमत 15,990 रुपये है।

Redmi Note 7 Pro के फीचर्स की बात करें तो ये 6.3 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप के साथ आता है। फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा वाटर ड्रॉप नॉच फीचर के साथ दिया है। बैक में 48MP + 5MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 4,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें Quick Charge 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Vivo Z1 Pro की बात करें तो इसका बेस मॉडल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले पंच-होल सेल्फी कैमरा फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 16MP का दिया गया है। जबकि इसमें 8MP + 2MP के दो अन्य कैमरे दिए गए हैं। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712AIE प्रोसेसर के साथ आता है। इसे पावर देने के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com