लुधियाना: आप विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना की कार डिवाइडर से टकराई

राजिंद्रपाल कौर छीना 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में पहली बार लुधियाना साउथ सीट से आप की टिकट पर जीती थीं। वह इलाके में महिलाओं और युवाओं से जुड़े मुद्दों को लेकर सक्रिय रही हैं। उनके हादसे की खबर फैलते ही लुधियाना और उनके विधानसभा क्षेत्र में चिंता का माहौल है।

लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना मंगलवार देर रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। दिल्ली से लौटते समय खनौरी बॉर्डर के पास उनकी इनोवा कार डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में उनके साथ मौजूद गनमैन को भी चोटें आई हैं। दोनों को पहले हरियाणा के कैथल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विधायक को लुधियाना रेफर किया गया। वर्तमान में उनका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अमेरिका से लौटीं थीं विधायक
जानकारी के अनुसार, विधायक राजिंद्रपाल कौर छीना हाल ही में अमेरिका गई थीं, जहां उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। मंगलवार रात वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं। उन्हें लेने के लिए उनके पति, बेटा, गनमैन और ड्राइवर एयरपोर्ट पहुंचे थे। सभी लोग विधायक को साथ लेकर इनोवा गाड़ी से लुधियाना लौट रहे थे।

खनौरी बॉर्डर पर सामने आया अवरोध
बताया जाता है कि जैसे ही गाड़ी खनौरी बॉर्डर के पास पहुंची, अचानक सामने कुछ आ गया। ड्राइवर ने गाड़ी को संभालने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। तेज टक्कर में गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और विधायक के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। गाड़ी की अगली सीट पर बैठे गनमैन को भी सिर और कंधे में चोटें आई हैं।

राहगीरों ने पहुंचाई मदद
हादसा के बाद आसपास चल रहे वाहन रुक गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल विधायक और गनमैन को एम्बुलेंस से हरियाणा के कैथल स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए लुधियाना रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। वाहन को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com