दिल्ली में 26 जनवरी पर हिंसा मामले में एक्शन की शुरुआत हो गई है. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को सख्त हिदायत दी है कि जिन नेताओं पर मुकदमा दर्ज है, उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी होगा, जिनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी होगा उनके पासपोर्ट भी जब्त होंगे. इधर दिल्ली पुलिस ने 20 आरोपी किसान नेताओं को नोटिस जारी किया है.

दिल्ली पुलिस ने किसान नेता योगेंद्र यादव समेत करीब 20 नेताओं को नोटिस भेजा है. पुलिस का कहना है कि किसान नेताओं ने हमें धोखा दिया, हालांकि किसान नेता हिंसा को लेकर प्रशासन पर ही सवालिया निशान लगा रहे हैं.
उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस ने रूट को लेकर कंफ्यूजन किया. किसानों ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal