जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने नेता प्रतिपक्ष और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें प्रवासी पक्षी बताया है. जदयू का कहना है कि तेजस्वी जमीनी हकीकत से कोसों दूर केवल ट्वीट पर ही राजनीति करते रहते हैं. वहीं, जेडीयू के वार का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी पलटवार किया है. राजद ने तेजस्वी के बहाने पीएम मोदी और सूबे के सीएम नितीश कुमार की यात्राओं पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव के ट्विटर अटैक से तंग आकर जदयू नेता उपेंद्र प्रसाद ने पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी को उनकी यात्राओं को लेकर घेरते हुए कहा है कि तेजस्वी हमेशा बिहार से बाहर ही रहते हैं. उन्हें बिहार की जमीनी वास्तविकता का कोई ज्ञान नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा है कि तेजस्वी केवल ट्विटर के सहारे ही बिहार की राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जो जमीनी हकीकत से बिल्कुल भिन्न है.
जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर वार किया, तो सहयोगी भाजपा भी जदयू के समर्थन में उतर आई. मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को अभी ट्रेनिंग की आवश्यकता है. सत्तापक्ष के वार का राजद नेताओं ने भी तीखा जवाब दिया है. राजद प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने कहा है कि तेजस्वी यादव की यात्रा का विवरण रखने वाले पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को क्यों नहीं देखते?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal