इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में शनिवार को आर्सेनल ने लिवरपूल को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इस सत्र के सभी प्रतियोगिताओं में 14 मुकाबलों से अजेय रहने के बावजूद आर्सेनल की टीम बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर सकी है और ईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज लिवरपूल (27) से चार अंक पीछे है। एक अन्य मुकाबले में शनिवार को टॉटनहम ने वोलव्स को 3-2 से हराया, जिससे वह आर्सेनल को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गया।
सत्र के पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मैनचेस्टर सिटी से हारने के बाद से मैनेजर ईमेरी के लिए परिस्थितियां बहुत बदल गई हैं। आर्सेनी वेंगर के 22 साल तक आर्सेनल के मैनेजर रहने के बाद ईमेरी ने इस सत्र में कार्यभार संभाला था। ईमेरी की देख रेख में आर्सेनल ने बहुत जल्दी अपने खेल को बदला है और आगामी यूएफा चैंपियंस लीग में वापसी के लिए मजबूत चुनौती पेश की है।
मौजूदा सत्र में शनिवार को 61वें मिनट में जेम्स मिल्नर के गोल की मदद से लिवरपूल ने शुरुआती बढ़त बनाई। हालांकि, अमीरात स्टेडियम में निर्धारित समय से आठ मिनट पहले सेंटर फॉरवर्ड एलेक्जेंडर लाकाजेटे ने गोल करके आर्सेनल को बराबरी दिलाई। मुकाबले के बाद ईमेरी ने कहा कि ऐसी ही भावना की हमें जरूरत है और इस मुकाबले में माहौल भी शानदार था जहां प्रशंसकों ने 90 मिनट तक हमारा समर्थन किया।