इंसान का नाम का रहस्य उसके जीवन से जुड़ा होता है। ज्योतिष शास्त्र हमेशा ही नाम को लेकर इंसान का भविष्य बता देता है। बहुत से लोग इस पर यकीन भी करते हैं और कुछ नहीं भी करते हैं। आज हम उन व्यक्तियों के बारे में बात करेंगे छोटी-छोटी बातों पर खुश हो जाते हैं और दुखी भी हो जाते हैं।
ये लोग करते है प्रेम विवाह:
शास्त्र कहता है जिन लोगों का नाम बी अक्षर से शुरू होता है वो लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर खुश और दुखी होते रहते हैं। कभी ये दुखी भी हो जाते हैं तो उन्हें मनाना काफी आसान होता है।
बी अक्षर नाम वाले लोग अपने काम के लिए सतर्क होते हैं और कभी गलती ही करते और अगर करते भी हैं तो उससे सबक लेते हैं और दोबारा नहीं करते।
# प्यार के मामले में दिलदार होते हैं, अक्सर ये लोग प्रेम विवाह करते हैं लेकिन परिवार वालों की मर्जी से भी विवाह करते हैं तो उसे अच्छे से निभाते हैं।