बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं ‘टॉयलेट आ रही है… टॉयलेट आ रही है…’ इस वीडियो में अक्षय एक लड़की के सामने जोर-जोर से चिल्ला के कह रहे हैं कि टॉयलेट आ रही है.

अक्षय ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया.
वीडियो में अक्षय कुमार बता रहे हैं कि उनकी अगली फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ का ट्रेलर 11 जून को रिलीज होने वाला है. वीडियो में अक्षय और उनके साथ नजर आ रहीं लड़की के एक्सप्रेशन देखने लायक है.
अक्षय कुमार से टॉयलेट- एक प्रेमकथा का नाम सुनकर PM मोदी भी मुस्कुरा दिए
कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था. उन्होंने पोस्टर को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रिलीज किया था. इस पोस्टर को देखकर अक्षय के फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आना लाजमी है. फिल्म स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित इस फिल्म के पोस्टर से साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि फिल्म दर्शकों को क्या संदेश देने वाली है.
श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली अनोखी लव-स्टोरी पर आधारित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में एक्ट्रेस भूमि अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी, जबकि सना खान उनकी गर्लफ्रेंड का रोल निभाएंगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

!!!