अक्सर देखा गया है की लोग अपने पार्टनर से बाते शुरु करने के लिए आप उसे Hy,hello का ही मैसेज भेजते हैं जो की लड़कियों को काफी बोरिंग लगता है जिस वजह से अगर वो चाहती भी हो आपसे बात करना तो भी नहीं करती है और कुछ ही समय में गुड नाईट का मैसेज भेजकर बात को ख़त्म कर देती है जिससे आपकी अपनी बात नहीं कर पाते तथा आपकी बात अधुरी रह जाती है।लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये है जिन्हें अपनाने के बाद आप अपने पार्टनर से घंटों तक बात कर सकते हैं और आपकी लड़की भी आपमें ज्यादा इंटरेस्ट लेने लगेगी जिससे आप दोनों के बीच दूरियां कम होगी और प्यार की शुरुआत हो सकती है |
सबसे पहले तो हम आपको बता दे की अगर आप अपने पार्टनर से लंबे समय तक बात करना चाहते है तो कभी भी अपने पार्टनर को गुड नाईट का मैसेज न भेजे बल्कि इससे कुछ हटकर अपने पार्टनर को कोई अच्छी सी शायरी लिखकर भेजें, जिसे वह पढ़कर आपके मैसेज का झट से रिप्लाई करेगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लड़कियों को शायरी पढ़ना बेहद पसंद होता है। यही कारण है कि लड़कियां हमेशा शायरी पढती रहती है। इसलिए आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
अधूरी शायरी के मैसेज –
हर लड़की को शायरी बेहद पसंद आती है और जब उस शायरी में आप उनकी तारीफे करे तो उनको खूब भाती है.इसलिए आप उनको रात को आधी शायरी के मैसेज भेजे.जिससे वह खुद आपको फ़ोन कर पूरी शायरी पूछेगी.फिर आप लड़की से कोई भी सवाल पूछ लें और फिर टॉपिक बदलते जाए.बात करते करते रात से सुबह कब हो जाएगी पता भी नही चलेगा.
इन सबके साथ ही आपको बता दे किसी भी रिश्ते को खुबसूरत बनाने के लिए एक दुसरे की इज्जत करना बहुत जरूरी होता है इसीलिए आप पाने पार्टनर से जब भी बात करें तो उन्हें इज्जत दे साथ ही अगर आपको अपने पार्टनर की कुछ चीजे अच्छी लगती है तो तारीफ करना बिल्कुल ना भूले,अपने पार्टनर की पसंद नापसंद पूछे ,उनके सभी शौक के बारे में पूछे |
बात करने के दौरान टॉपिक में थोडा हंसी मजाक का तड़का जरुर लगाते रहे और अपने पार्टनर को हमेशा स्पेशल फील कराते रहे और उन्हें ये बताये की वो आपके लिए कितनी ज्यादा अहमियत रखती है |इस तरह से अगर आप पाने पार्टनर से बात करते है तो उसके मन में आपके लिए भी जरुर फीलिंग्स आएँगी और वो आपके क्लोज आ जाएँगी