हमारे समाज में स्त्री को माँ का रूप माना गया है। दुनिया विश्व महिला दिवस मनाती है लेकिन केरल के एक कॉलेज की छात्राएं अपनी निजता के अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रही हैं। केरल के एक नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने लड़कियों को आदेश दिया है कि वो कपड़े बदलते वक्त भी अपने कमरे का दरवाजा बंद ना करें।
लड़कियां कपड़े बदलते वक्त बंद ना करें दरवाजा:
स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रिंसपिल को लगता है हम दरवाजा बंद करके गंदी हरकतें करते हैं। इसीलिए कहा गया है कि रूम का दरवाजा लॉक ना करें। अगर लड़कियों को कपड़े भी बदलने हैं तो वे गेट से कोई कुर्सी वगैरह सटा दें। लेकिन दरवाजा ल़ॉक ना करें।
क्या है इसकी वजह:
इस मामले पर कॉलेज प्रशासन ने कोई सफाई नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विरोध कर रही छात्राओं ने आरोप लगाया कि हमें लाइब्रेरी का इंटरनेट भी इस्तेमाल नहीं करने दिया जाता। प्रिंसिपल को लगता है कि हम वहां पोर्न फिल्में देख सकते हैं।
अपने कमरे में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी निजता होती है। मोरल पुलिसिंग के चक्कर में किसी के बडरूम में तो नहीं झांका जाना चाहिए।