दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है। स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से जारी खरीदारी के चलते सोना 35 रुपये की मामूली तेजी के साथ 30585 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी 100 रुपये बढ़कर 39200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते कीमतों में बढ़त देखने को मिली है।
व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से मांग को पूरा करने के लिए बढ़ी आपूर्ति के चलते सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.17 फीसद की कमजोरी के साथ 1211.20 के स्तर पर और चांदी 0.29 फीसद की कमजोरी के साथ 15.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है।