लगातार तीसरी हार से निराश कप्तान हरमनप्रीत

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वनडे विश्व कप में लगातार तीसरी हार से काफी निराश हैं। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ करीबी मुकाबले में चार से हार का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट में उसकी तीसरी हार है। इस हार से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत के लिए स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने अर्धशतक जड़े और एक समय टीम जीत हासिल करने के करीब दिख रही थी, लेकिन इंग्लैंड ने अंतिम ओवर तक चले इस मैच में हार नहीं मानी और लक्ष्य का बचाव कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

हरमनप्रीत ने इस बात को स्वीकार किया है कि स्मृति मंधाना का विकेट गंवाना टर्निंग प्वाइंट रहा। भरोसेमंद बल्लेबाज नाइट के शतक और एमी जोन्स (56 रन) की अर्धशतकीय पारी के बाद इंग्लैंड की टीम शानदार शुरूआत के बावजूद आठ विकेट पर 288 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए मंधाना (88 रन), हरमनप्रीत (70 रन) और दीप्ति (50 रन) का अर्धशतक भी काम नहीं आ सका। टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 284 रन बनाकर हार गई।

इंग्लैंड को दिया श्रेय

हरमनप्रीत ने कहा, ‘स्मृति का विकेट हमारे लिए टर्निंग प्वाइंट था। हमारे पास बल्लेबाजी के लिए बल्लेबाज थे, लेकिन पता नहीं कि चीजें कैसे बदल गईं।’ ऑफ स्पिनर दीप्ति ने 51 रन देकर चार विकेट झटककर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा। लेकिन अपने हरफनमौला के प्रदर्शन के बावजूद टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं। उन्होंने कहा, इंग्लैंड को श्रेय जाता है। उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी, वे लगातार गेंदबाजी करते हुए विकेट लेते रहे। जब आप इतनी मेहनत करते हैं तो यह बहुत बुरा लगता है। अंतिम पांच छह ओवर योजना के अनुसार नहीं गए।

अब करो या मरो की स्थिति में पहुंचा भारत

हरमनप्रीत ने कहा, यह दिल तोड़ने वाला पल है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन हमें जीत के लिए लक्ष्य हासिल करना होगा। पिछले तीन मैचों में हमने अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है। हमारी गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमने बहुत कुछ सही किया, लेकिन आखिरी पांच ओवरों के बारे में हमें दोबारा सोचना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच बहुत महत्वपूर्ण है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com