लग गई मुहर ,नागिन बनकर डसने आ रही ये टीवी एक्ट्रेस

एकता कपूर (Ekta Kapoor) का सुपरनैचुरल शो नागिन (Naagin) टेलीविजन के सबसे हिट शोज में गिना जाता है। उन्होंने यह फ्रेंचाइजी साल 2015 में शुरू की थी और अब 10 साल में इसके 6 सीजन आ चुके हैं। अब काफी समय से इसके 7वें सीजन की चर्चाएं हो रही हैं।

नागिन शो ने कई अभिनेत्रियों को पहचान दिलाई है। मौनी कपूर हों या फिर तेजस्वी प्रकाश… इन अभिनेत्रियों ने नागिन से सक्सेस हासिल की और टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हो गईं। अब इस फ्रेंचाइजी को नई नागिन मिलने वाली है।

नागिन का नाम हुआ कन्फर्म
जैसा कि आप जानते हैं कि नागिन 6 खत्म होने के बाद से ही नागिन 7 को लेकर चर्चा हो रही है। पिछले महीने मेकर्स ने कन्फर्म भी कर दिया था कि वे जल्द ही ये शो लेकर आ रहे हैं। उन्होंने एक चंद सेकंड का टीजर शेयर किया था और शो को लेकर हिंट दिया था। मगर उस वक्त न शो की डेट-टाइम अनाउंस की गई और ना ही यह बताया गया कि इस सीजन में कौन एक्ट्रेस नागिन बनेगी।

एकता कपूर के शो नागिन 7 में जो एक्ट्रेस लीड रोल निभाएंगी, वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस 16 में अपनी दमदार पर्सनैलिटी से दिल जीतने वालीं प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) हैं। उडारियां और बिग बॉस से लोकप्रियता हासिल करने वालीं प्रियंका का नाम काफी समय से नागिन को लेकर चर्चा में है। अब एक नए रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वह ही नागिन बनेंगी। सास बहू और साजिश के मुताबिक, एकता ने उन्हें नए सीजन के लिए फाइनल कर लिया है। मगर अभी तक मेकर्स की तरफ से इसे ऑफिशियल नहीं किया गया है।

कौन बनेगा नागिन 7 का नाग?
एकता कपूर के शो नागिन 7 में एक्ट्रेस प्रियंका चाहर लीड रोल निभाएंगी, वहीं उनके अपोजिट जिस एक्टर का नाम सामने आ रहा है, वो अविनाश मिश्रा बताए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि मोहसिन खान और शहीर जैसे स्टार्स को नाग बनने के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन अविनाश को फाइनल किया गया है। मगर अभी तक इसकी भी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com