लखनऊ में हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की छूट की डेट बढ़ा दी गई है। अब छूट का लाभ 31 अगस्त तक ले सकते हैं।

लखनऊ में हाउस टैक्स में 10% की छूट 31 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने इसके निर्देश दिए हैं। 10% की छूट 31 जुलाई को खत्म हो रही थी। लेकिन लोगों की सुविधा तथा सहूलियत के लिए महापौर ने इसे 1 महीने और बढ़ाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने अधिकारियों से 31 अगस्त तक छूट जारी रखने के लिए कहा है। उधर 31 जुलाई को बड़ी संख्या में लोगों ने हाउस टैक्स जमा किया। रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी टैक्स कार्यालय खोले गए थे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि सभी जोनों में 4 करोड़ से अधिक हाउस टैक्स जमा हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal