गाजीपुर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुर में रहने वाले छात्र ने पिता की लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवारीजनों का आरोप है कि उसे एक लड़की लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। इससे वह काफी दिन से परेशान चल रहा था। वहीं परिवारीजनों ने लड़की के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ गाजीपुर दीपक कुमार के मुताबिक 12 ए द्वारिकापुर में झल्लर सिंह पत्नी संयोगिता और तीन बच्चों आशुतोष, अभिषेक और आर्यन के साथ रहते हैं। झल्लर सीएमएस गोमती नगर विस्तार में बतौर केयर टेकर कार्यरत है। सोमवार दोपहर 12 बजे बेटे अभिषेक (19) ने कमरे का दरवाजा बंद कर पिता की 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभिषेक ने ठुड्ढी के नीचे राइफल की नाल रख गोली चला दी। इससे गोली सर से पार हो गई और मौके पर ही मौत हो गई।
गोली की आवाज सुन दौड़ा भाई
घटना के समय घर में अभिषेक के साथ केवल बड़ा भाई आशुतोष और एक दोस्त घर में मौजूद थे। आशुतोष ने पुलिस को बताया कि पिता झल्लर स्कूल गए थे। वहीं मां संयोगिता और मौसी छोटे भाई आर्यन के साथ कार से अमीनाबाद गए थे। करीब 12 बजे तक अभिषेक भाई और उसके दोस्त से बात कर रहा था। इसके बाद दूसरे कमरे में चला गया। करीब 12 बजे गोली चलने की आवाज आई। वह लोग कमरे की तरफ दौड़े, लेकिन दरवाजा बंद था। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंची तो कमरे में बेड पर अभिषेक का खून से लथपथ शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
ब्लैकमेल कर रही थी लड़की
परिवार और अभिषेक के करीबी दोस्तों का आरोप है कि उसकी एक लड़की से दोस्ती थी। पिछले कई दिनों से वह किसी बात के लिए उसे ब्लैकमेल कर रही थी। साथ ही कुछ दिन पहले उससे लड़ाई भी हुई थी। इससे वह काफी परेशान चल रहा था।
पढ़ाई पर ध्यान देने की कही थी बात
परिवार के मुताबिक अभिषेक का एक निजी इंस्टीट्यूट में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन हुआ था। एक अगस्त से वह क्लास जाने की तैयारी में था। दोस्तों ने बताया कि उसने लड़की से दूर होकर पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही थी। एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।