लंबे इंतजार के बाद यूट्यूब म्यूजिक ने बहुप्रतिक्षित फीचर साउंच सर्च फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए रोलाउट कर दिया है। जानें इस फीचर का किस तरह से इस्तेमाल करना है। बेहद आसान है प्रोसेस।
सोशल मीडिया के मशहूर प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर जिस फीचर का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार वो आधिकारिक तौर पर रोलआउट हो गया है। यूट्यूब म्यूजिक ने साउंड सर्च फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए पेश कर दिया है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स आसानी से किसी भी गाने को हम्मिंग, गाकर और थोड़े से सुर लगाकर खोज सकते हैं।
साउंड सर्च फीचर से होगी आसानी
इससे पहले यह फीचर कुछ ही यूजर्स के लिए उपलब्ध था, मगर अब बड़े स्तर पर इसे जारी कर दिया गया है। गाने की पहचान करने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे यूजर्स को काफी बड़ी सुविधा मिलेगी। यूजर्स वेवफॉर्म आइकन पर क्लिक करके यूट्यूब म्यूजिक सर्च बार में साउंड सर्च फीचर का लाभ उठा सकते हैं। यूट्यूब म्यूजिक के इस नए एडिशन से लोगों को गाने का आनंद लेने में मजा आएगा। ऐसे में जिन यूजर्स को गाने के बारे में थोड़ी जानकारी होगी, वो भी अब इस फीचर की सहायता से आसानी से गाने को तलाशकर उसका आनंद ले पाएंगे।
इस तरह करें साउंड सर्च फीचर का इस्तेमाल
सबसे पहले अपने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में यूट्यूब म्यूजिक एप को खोलें।
अपनी पसंद का गाना तलाशने के लिए सबसे ऊपर दिए गए सर्च बार के विकल्प पर जाएं।
इसके बाद माइक्रोफोन आइकन के आगे वेवफॉर्म आइकन को तलाशें, फिर साउंड सर्च के लिए उस पर क्लिक करें।
इसके बाद आप जिस भी गाने को खोज रहे हैं, उसका थोड़ा सा राग का अंश या हम्मिंग का सहारा लें। अगर आप थोड़ा सा गाना जानते हैं तो उसे गाएं।
इसके बाद यूट्यूब म्यूजिक एआई फीचर आपके द्वारा दिए गए संदेश का विश्लेषण करके एप में मौजूद उससे जुड़े हुए परिणाम आपके सामने पेश कर देगा।
हालांकि, आप गाने को जितना साफ और सीधा बोलेंगे, साउंड सर्च फीचर उतना बेहतर परिणाम देगा।
इसके साथ ही किसी भी गाने को थोड़ा ज्यादा देर तक बोलने की कोशिश करें, ताकि एआई आसानी से उसे खोज सकें।
अगर आपको कुछ भी जानकारी नहीं है तो गाने के राग को थोड़ा लंबा खींचने की कोशिश करें, इस वजह से शायद बेहतर नतीजा मिल जाएं।