पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम लंदन में भावनात्मक विदाई बैठक के बाद शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि शुक्रवार शाम तक वह लाहौर पहुंचेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि मरियम और नवाज को अबु धाबी एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लाहौर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई
नवाज की वापसी को देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने लाहौर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। नवाज की वापसी के समय लाहौर एयरपोर्ट की एंट्री और एग्जिट प्वाइंट सील कर दिए जाएंगे। नवाज और मरियम को एयरपोर्ट से ही हवाई मार्ग से रावलपिंडी की आदियाला जेल ले जाया जाएगा।