टीम इंडिया ने बुधवार को निदाहास टी20 ट्रॉफी के पांचवें मैच में बांग्लादेश को 17 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बांग्लादेश पर टीम इंडिया की टी20 इंटरनेशनल में लगातार सातवीं जीत रही। पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 6 विकेट खोकर 159 रन बना सकी।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही बैकफुट पर चली गई। युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पॉवरप्ले के अंदर ही तीन विकेट चटका दिए। टीम इंडिया के कप्तान भी इस युवा गेंदबाज के प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने इसे जादूई स्पेल करार दिया।
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर ने गेंद से शानदार शुरुआत की और उनके जादूई स्पेल ने हमारे लिए मैच बदल दिया। पूरी गेंदबाजी यूनिट अपने प्लान पर टिकी रही और इसी वजह से हम मैच जीतने में कामयाब हुए। विकेट आम नहीं था, जैसा कि पिछले सप्ताह था।’
रोहित ने आगे कहा, ‘सुंदर कभी भी गेंद को फ्लाइट करने में घबराए नहीं। उन्होंने खुद ही अपनी गेंदबाजी के हिसाब से फील्डिंग सेट की। वह बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।’ अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए ‘हिटमैन’ ने कहा, ‘मेरे लिए फॉर्म में लौटना जरूरी था। मैंने टॉस के समय भी कहा था कि क्रीज पर समय बिताने की कोशिश करूंगा ताकि लय में लौट सकूं और फिर खुलकर अपने शॉट्स खेलूं। मुझे लगता है कि हमने 10-15 रन कम बनाए, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों की तारीफ करना होगी। उन्होंने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।’
जीत का खुलासा करते हुए टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, ‘मेरी और रैना के बीच जो साझेदारी हुई, वह महत्वपूर्ण रही। रैना बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह गेंद पर अच्छे टाइमिंग के साथ शॉट्स जमा रहे थे। मुझे उम्मीद है कि वह फाइनल में भी ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करेंगे।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal