भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी ऋतिका ने बेटे को जन्म दिया। रोहित इसी वजह से अब तक ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा के ब्रेक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को पर्थ में भारतीय टीम से जुड़ना चाहिए क्योंकि अब मुकाबला शुरू होने में समय बचा है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा भारतीय टीम से जुड़े। रोहित शर्मा शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी ऋतिका ने बेटे को जन्म दिया।
रोहित शर्मा ने बीसीसीआई को जानकारी दे दी थी कि वो पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं रह सकते हैं क्योंकि पत्नी की डिलीवरी डेट नजदीक थी। यही वजह रही कि अन्य खिलाड़ियों के साथ रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए। भारतीय टीम प्रबंधन रोहित के विकल्प खोजने में जुटा हुआ है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे या नहीं।
गांगुली ने क्या कहा
हालांकि, गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया तुरंत जाना चाहिए क्योंकि भारत को उनकी लीडरशिप की जरुरत है। गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में अपनी प्रतिक्रिया दी।
मुझे उम्मीद है कि रोहित जल्द जाएगा क्योंकि टीम को लीडरशिप की जरुरत है। मैंने सुना कि उनकी पत्नी ने बेबी ब्वॉय को जन्म दिया, तो मुझे भरोसा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द रवाना हो सकते हैं। अगर मैं उनकी जगह होता तो पहला टेस्ट जरूर खेलता। यह बड़ी सीरीज है और मैच शुरू होने में एक सप्ताह है। वो इसके बाद ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएगा। वो शानदार कप्तान है। भारत को लीडरशिप की जरुरत है।
रोहित की वापसी क्यों जरूरी
बता दें कि भारतीय टीम से इस समय रोहित शर्मा का जुड़ना क्यों जरूरी है। दरअसल, रिपोर्ट्स आई है कि शुभमन गिल चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल भी कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम का टॉप-ऑर्डर कमजोर हो गया है। रोहित शर्मा के टीम के साथ जुड़ने से लीडरशिप और टॉप-ऑर्डर की समस्या का हल मिल जाएगा।
देखना दिलचस्प होगा कि सौरव गांगुली का सुझाव रोहित शर्मा के काम आएगा और 22 नवंबर को पर्थ में भारतीय फैंस हिटमैन को क्रिकेट एक्शन में देखेंगे। भारतीय टीम की इस बार कोशिश ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट जीत सीरीज होने की होगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
