हरियाणा के रोहतक जिले में शुक्रवार देर शाम एक घर में रखे दो गैस सिलेंडर फट गए। इसके बाद तेज धमाके के साथ मकान में भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक यह मामला रोहतक के प्रताप चौक का है। यहां एक घर में तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घबरा गए और वो अपने घरों से निकलकर बाहर आए। इसके बाद उन्होंने देखा कि एक घर से आग की लपटे निकल रही है। मकान तीन मंजिला था। जिसकी वजह से दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि अभी तक इस आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal