रोहतक में ASI का पोस्टमार्टम: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल परिजनों से मिले

रोहतक में साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर के शव का पोस्टमार्टम पीजीआई में हो गया है। पोस्टमार्टम के लिए सुबह 8 बजे का समय तय किया गया था, लेकिन परिजनों के देरी से पहुंचने के कारण प्रक्रिया में विलंब हुआ। पुलिस अधिकारी सुबह ही पीजीआई के शवगृह पहुंच गए थे, लेकिन परिजनों के सहमति देने के बाद ही प्रक्रिया आगे बढ़ी।

इसी बीच, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रोहतक के लाढ़ोत गांव में एएसआई संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को सांत्वना देते हुए आश्वासन दिया कि एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उनके बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करेगी। मनोहर लाल ने कहा कि इस संबंध में वे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे।

वहीं, परिजनों की मांग थी कि दिवंगत आईपीएस वाई. पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अमनीत कुमार और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस मांग के चलते पोस्टमार्टम में देरी हुई। हालांकि, पुलिस ने बुधवार को आईएएस अमनीत कुमार, उनके भाई आप विधायक अमित मान और गनमैन सुषील कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी थी। इसके बाद परिजन देर रात पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

जानकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद आज दोपहर 12 बजे एएसआई संदीप लाठर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जींद के जुलाना में पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा। मौके की संवेदनशीलता को देखते हुए लाढ़ोत, पीजीआई और जुलाना में व्यापक सुरक्षा और प्रशासनिक इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि एएसआई संदीप लाठर ने अपने तीन पेज के सुसाइड नोट और छह मिनट के वीडियो में आईपीएस पूरण कुमार और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार, उत्पीड़न और सिस्टम में हेराफेरी के गंभीर आरोप लगाए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com