रोहतक में बुधवार को जिला अदालत में वकील वर्क सस्पेंड रखेंगे। जो वकील अदालत में पेश होगा, उस पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा हाउस की बैठक में नए कानूनों के हर पहलू पर मंथन करेंगे।
1 जुलाई से पूरे देश में लागू नए कानूनों का विरोध शुरू हो गया है। रोहतक जिला बार एसोसिएशन ने बुधवार को अदालत में वर्क सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। साथ ही दोपहर बाद बार एसोसिएशन के हाउस की बैठक बुलाई है, इसमें आंदोलन शुरू करने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
प्रधान अरविंद श्योराण ने बताया कि नए कानून में आम आदमी को राहत कम, पुलिस को अधिकार ज्यादा दिए गए हैं, इसलिए नए कानूनों का विरोध करने का निर्णय लिया है। बुधवार को जिला अदालत में वकील वर्क सस्पेंड रखेंगे। जो वकील अदालत में पेश होगा, उस पर 11 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा हाउस की बैठक में नए कानूनों के हर पहलू पर मंथन करेंगे। प्रदेश की दूसरी बार के प्रधानों से बातचीत कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।