रोमांचक मोड़ पर द ओवल टेस्ट, यशस्वी जायसवाल का शतक भी नहीं भारत की जीत की गारंटी

यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक के दम पर टीम इंडिया ने एक बार फिर इंग्लैंड पर अपना दबदबा दिखाया और पांचवें टेस्ट मैच में उसके सामने 374 रनों का टारगेट रखा है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर रन बना लिए हैं और वह लक्ष्य से 324 रन पीछे है।

जायसवाल के अलावा भारत की तरफ से दो अर्धशतक और लगे। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आने वाले नाइटवॉचमैन आकाशदीप ने अपने करियर की पहली फिफ्टी ठोकी और 66 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और 12 चौके मारे। मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जमाने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने 77 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेल टीम को 400 पार भेजने की कोशिश की जिसमें बेहद करीब आकर चूक गए। रवींद्र जडेजा ने भी 53 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 77 गेंदों पर पांच चौके मारे।

भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। उसने इंग्लैंड को पहली पारी में ज्यादा आगे नहीं जाने दिया और 247 रनों पर ढेर कर दिया। मेजबान टीम के पास 23 रनों की बढ़त थी। भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए और इंग्लैंड को एक मजबूत टारगेट दिया। इस टारगेट को हासिल करने के लिए उसके पास दो दिन का समय है और इसी कारण इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है।

डकेट और क्रॉली ने दिखाय रंग

मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को बेन डकेट और जैक क्रॉली ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की। दोनों ने इसकी नींव रख दी थी। टीम का स्कोर 50 तक पहुंच गया था तभी सिराज ने क्रॉली को बोल्ड कर दिया। इसी के साथ दिन का खेल खत्म होने का एलान कर दिया गया। डकेट 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है जिसमें भी दो दिन का समय बाकी है। मैच किसी भी तरफ जा सकता है। 

आकाशदीप और यशस्वी ने किया कमाल

आकाशदीप को टीम ने दूसरे दिन बस विकेट बचाने के लिए भेजा था लेकिन वह कुछ अलग ही मूड में थे। उन्होंने अपनी बैटिंग से इंग्लैंड के गेंदबाजों को परेशान किया। भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 75 रनों के साथ की थी। आकाशदीप ने यशस्वी के साथ मोर्चा संभाला। आकाशदीप जब तक क्रीज पर थे वह इंग्लैंड के गेंदबाजों का यशस्वी की तुलना में ज्यादा सामना कर रहे थे। इसी तरह उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, इसके कुछ देर बाद वह जोश टंग की गेंद पर गस एटकिंसन द्वारा लपके गए। आकाशदीप और यशस्वी ने चौथे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की।

कप्तान शुभमन गिल को एटकिंसन ने एलबीडब्ल्यू कर भारत को चौथा झटका दिया। वह 11 रन ही बना सके। करुण नायर ने एक बार फिर निराश किया है और वह 17 रन बनाकर एटकिंसन की गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के हाथों लपके गए। इस बीच यशस्वी ने अपना शतक पूरा कर लिया था और उसके बाद वह भी पवेलियन लौट लिए। उनको टंग ने ओवरटन के हाथों कैच कराया। जायसवाल ने 164 गेंदों का सामना कर 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 118 रन बनाए।

जडेजा और सुंदर का कमाल

जडेजा ने फिर ध्रुव जुरैल के साथ पारी को संभाला और टीम को आगे ले गए। इन दोनों ने 50 रन जोड़ लिए थे तभी जेमी ओवरटन की गेंद पर जुरैल एलबीडब्ल्यू हो गए। उन्होंने 46 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए। जडेजा ने फिर सुंदर के साथ पारी को संभाला लेकिन पचास का आंकड़ा पार करने के कुछ देर बाद वह आउट हो गए। सिराज को टंग ने खाता नहीं खोलने दिया। इसके बाद सुंदर ने तेज खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। टंग ने उन्हें जैक क्रॉली के हाथों कैच करा भारत की पारी को समेट दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com