Cristiano Ronaldo ने इस बार कुछ ऐसा किया है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बायसाइकल किक मारकर गोल दागा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. रियाल मैड्रिड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा किया. इस गोल की वजह से क्वार्टर फाइनल में जुवेंट्स को 3-0 से हरा दिया. रोनाल्डो ने 10 मैचों में लगातार गोल दागे हैं. ऐसा करने वाले रोनाल्डो पहले शख्स को गए हैं. मैच में उन्होंने पहला गोल तीसरे मिनट में किया और दूसरा गोल आखिर में किया. इसी के सात इस बार के लीग में उनके 14 गोल हो चुके हैं. 
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल को जिताया, बने ऐसे सिर्फ तीसरे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर
अब रियाल मैड्रिड सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. इस गोल को देखकर रियाल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा- ये फुटबॉल इतिहास का सबसे खूबसूरत गोल है. गोल होते ही सभी फैन्स हैरान रह गए. सभी एन्जॉय करने लगे. जिसके बाद रोनाल्डो ने सभी का शुक्रियादा अदा किया. आपको बता दें, कि बायसाइकल किक काफी मुश्किल होती है. इसे बहुत कम ही लोग कर सकते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal