अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में अपने नाम के कारण वेटर को अजीबो-गरीब परिस्थिति से गुजरना पड़ा। दरअसल, टेक्सास में रहने वाले खलिल केविल ने कस्टमर की ओर बिल बढ़ाया, लेकिन वेटर का नाम ‘खलिल’ देख कस्टमर ने टिप देने से इनकार कर दिया और उसी बिल पर लिख दिया, ‘हम आतंकी को टिप नहीं देते।‘
खलील ने आगे लिखा है कि यह कुछ नया नहीं है, यह आपके विश्वास को तोड़ता है। मैं सारा दिन सोचता रहा कि यीशू इन्हीं लोगों को समझाते-समझाते ऊपर चले गए। मैं इससे निराश नहीं हूं, मैंने इससे खुद को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है। 20 वर्षीय खलील रेस्टोरेंट साल्टग्रास स्टीक हाउस में वेटर के तौर पर काम करते हैं। रेस्टोरेंट में कुछ कस्टमर खाना खाने आए, जिसका बिल 108 डॉलर हुआ। कस्टमर ने बिल की कॉपी में सिर्फ 108 डॉलर रखा और बिल की पर्ची में लिख दिया कि मैं आतंकियों को टिप नहीं देता। इस घटना ने खलील को बहुत आहत किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal