पटरियों की मरम्मत करने वाले गैंगमैनों से रेलवे अधिकारी अपने घरों में बर्तन धुलवा रहे हैं। मौजूदा मामला उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के निहालगढ़ सेक्शन के अधिकारी का है।इसका वीडियो रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी तक पहुंच गया। इसके बाद गैंगमैनों से घरों पर ड्यूटी लेने वालों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है।
बता दें, बोर्ड के चेयरमैन ने पिछले साल कैफियत एक्सप्रेस व उत्कल एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद रेलवे अधिकारियों के घरों व दफ्तरों में ड्यूटी कर रहे गैंगमैनों को मूल काम पटरियों की मरम्मत पर भेजने के निर्देश दिए थे।
इसके बाद उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडलों में विजिलेंस ने भी सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की। लेकिन यह दिखावा ही साबित हुई। उत्तर रेलवे मंडल के निहालगढ़ सेक्शन में काम करने वाले गैंगमैनों से अधिकारी अभी भी घरों का काम करवा रहे हैं।