नई दिल्ली : रेल यात्रियों को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है. आने वाले दिनों में गरीब रथ एक्सप्रेस का किराया बढ़ सकता है. ये भी ध्यान देने की बात है कि गरीब रथ एक्सप्रेस को उन लोगों के लिए चलाया गया था, जिनके लिए राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का किराया थोड़ा ज्यादा है. लेकिन अब इस वातानुकूलित ट्रेन के किराए में इजाफे की तैयारी हो रही है. इतना ही नहीं गरीब रथ के बाद ये बढ़ोतरी दूसरी ट्रेनों में भी लागू हो सकती है. इसका बड़ा कारण बताया जा रहा है बेडरोल की कीमतों में बढ़ोतरी.
आम आदमी के लिए सस्ते किराये की सुविधा के साथ शुरू की गई वातानुकूलित ट्रेन गरीब रथ एक्सप्रेस के टिकट के दाम में ही बेडरोल का दाम जल्द ही जोड़ा जा सकता है. रेलवे एक दशक पहले तय हुए बेडरोल के 25 रुपए के किराये को भी बढ़ाने पर विचार कर रहा है, जिससे किराये में खासी बढ़ोतरी हो सकती है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.