रूस-यूक्रेन में नहीं थम रही जंग, अब पुतिन के हमले से दहल उठा पोल्टावा शहर

रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं, रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइलों की बौछार की, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और देश भर में दर्जनों आवासीय इमारतों के साथ-साथ ऊर्जा बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा।

यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि मध्य शहर पोल्टावा में एक रूसी मिसाइल ने एक आवासीय इमारत पर हमला किया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और चार बच्चों सहित 16 लोग घायल हो गए। उन्होंने ये भी बताया कि 22 लोगों को मलबे से बचाया गया और आपातकालीन दल रात भर काम करते रहे। बचाव दल ने मृतकों को स्ट्रेचर पर बाहर निकाला।

मलबे से उठा धुंआ का गुबार
टीवी फुटेज में इमारत के बाहर मलबे के ढेर से धुएं के मोटे गुबार उठते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका कुछ हिस्सा मेटल और निर्माण सामग्री के मुड़े हुए द्रव्यमान में तब्दील हो गया है।
अग्निशमनकर्मी और दर्जनों बचावकर्मी मलबे में खोज कर रहे थे और मृतकों को स्ट्रेचर पर बाहर ले जा रहे थे।
एक रिटायर्ड सैन्य दिग्गज, जिसे यकीन था कि उसके बेटे, बहू और पोती की मौत इमारत की पहली मंजिल (यू.एस. दूसरी) पर हो गई थी, पूरे दिन इमारत के बाहर इंतजार करता रहा, बचाव टीमों से जांच करता रहा क्योंकि वे स्ट्रेचर पर शव लेकर आ रहे थे।

खार्किव में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत
मेयर ने इसको लेकर कहा कि यूक्रेन के उत्तर-पूर्व में खार्किव में ड्रोन हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार घायल हो गए। वहीं क्षेत्रीय अधिकारियों ने कहा कि हमलों के दौरान तीन पुलिस अधिकारी मारे गए जब वे सुमी के उत्तरपूर्वी क्षेत्र के एक गांव में सड़कों पर गश्त कर रहे थे।

यूक्रेन और रूस ने बाद में रूस के कुर्स्क क्षेत्र के यूक्रेनी कब्जे वाले हिस्से में एक बोर्डिंग स्कूल में हॉस्टल पर हमले के लिए दोषारोपण किया, प्रत्येक पक्ष ने दूसरे पर हमला शुरू करने का आरोप लगाया। यूक्रेन की सेना ने कहा कि चार लोग मारे गये हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com