वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने एक कड़ा कदम उठाते हुए रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। इस प्रतिबंध की वजह से वह ओलंपिक में भाग नहीं ले पाएगा। ओलंपिक 2020 का आयोजन टोक्यो में होना है।
वाडा के अध्यक्ष क्रेग रीडी ने शनिवार को ओलंपिक समिट में कहा था कि जो भी मॉसको की प्रयोगशाला के डाटा से छोड़ छाड़ करने के दोषी हैं उनकी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा था, मैं बात से सहमत था कि यह खेल पर किया गया एक आक्रमण था। ऐसे काम को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त फैसला लिए जाने की जरूरत है।
रूस को खेल के सभी बड़े इवेंट से अगले चार साल के लिए बाहर करने का फैसला लिया गया है। वाडा ने रुस पर चार का प्रतिबंध लगाया है जिसका मतलब है कि वो टोक्यो ओलंपिक और 2022 में कतर में खेले जाने वाले फुटबॉल विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले पाएगी।