रुझानों में हो रहा बार-बार उलटफेर अब चिराग पासवान बनेगे बिहार के किंगमेकर

बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों पर मतगणना जारी है। अब तक सभी सीटों पर शुरुआती रुझान आ चुके हैं, जिनमें भाजपा-जदयू का एनडीए 127 सीटों पर आगे चल रहा है और उसे पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। वहीं, राजद के नेतृत्व में महागठबंधन 104 सीटों पर आगे है। हालांकि, रुझानों में बार-बार उलटफेर भी हो रहा है। दरअसल, शुरुआती रुझान में महागठबंधन 124 सीटों पर आगे चल रहा था, लेकिन वोटों की गिनती के साथ-साथ रुझान में बदलाव नजर आया। इस बीच ऐसी अटकलें भी लग रही हैं कि अगर बिहार में त्रिशंकु विधानसभा होती है तो सरकार कौन-सी पार्टी बनाएगी? क्या उस वक्त चिराग पासवान किंगमेकर की भूमिका में होंगे? अगर ऐसा हुआ तो चिराग किसका घर ‘रोशन’ करेंगे?

गौरतलब है कि बिहार में अब तक सभी 243 सीटों पर रुझान आ चुका है। इसमें एनडीए 132 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 98 सीटों पर आगे है। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा 4 और अन्य दल 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। अगर राजनीतिक दलों की बात करें तो भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वह 73 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरे नंबर पर राजद है, जिसने 60 सीटों पर बढ़त बना रखी है। जदयू 49 सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस की झोली में 21 सीटें जाती नजर आ रही हैं। हालांकि, वामपंथी दलों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्होंने 29 सीटों पर लड़ाई लड़ी थी और वह 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इसके अलावा वीआईपी 7 सीटों पर आगे है। 

शुरुआती रुझान में जिस तरह बढ़त का आंकड़ा ऊपर-नीचे हो रहा है, उससे त्रिशंकु विधानसभा के आसार काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो सरकार बनाने में लोजपा समेत छोटे दलों और निर्दलीयों की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाएगी। दरअसल, लोजपा 5 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि अन्य दल कुल मिलाकर 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। इन दलों बसपा और एआईएमआईएम आदि पार्टियां शामिल हैं। 

जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव में राजद ने 144 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे। इनमें पार्टी 60 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने 70 सीटों पर ताल ठोंकी, लेकिन वह सिर्फ 21 सीटों पर ही आगे है। महागठबंधन में शामिल वामपंथी दलों ने मजबूती दिखाई है। उन्होंने 29 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, जिनमें 14 सीटों पर लेफ्ट पार्टियां आगे चल रही हैं। बीजेपी ने 110 सीटों पर प्रत्याशी उतारे, जिनमें 73 सीटों पर आगे चल  रही है। जदयू ने 115 सीटों पर ताल ठोंकी, जिनमें से 49 सीटों पर पार्टी ने बढ़त बना रखी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com