रुकने का नाम नहीं ले रही चांदी, सबसे उच्च स्तर पर पहुंची कीमत

चांदी में बीते कुछ महीनों से तेजी देखी जा रही है। सोने से पहले ही चांदी की कीमत 1 लाख प्रति किलो पार हो चुकी थी। आज 16 सितंबर को चांदी का भाव 14 साले में सबसे उच्च स्तर पर था। बाजार बुधवार को 25 आधार अंकों की गिरावट की लगभग पूरी उम्मीद कर रहे हैं, और साल के अंत तक 67 आधार अंकों की गिरावट का अनुमान है.

सबसे पहले जानते हैं कि चांदी की रफ्तार क्यों तेज हो रही है, इसकी क्या वजह बताई गई है?

Silver Price: चांदी में क्यों आ रही है तेजी?
इस हफ्ते फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती से मार्केट प्रभावित हो सकती है।

सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स की औद्योगिक मांग से कीमतों में इजाफा जारी है।

इसके साथ ही केंद्रीय बैंक की नीतिगत गतिविधियों से भी चांदी प्रभावित हो रही है।

आइए अब जानते हैं कि आपके शहर में सोने और चांदी की क्या कीमत है?

आपके शहर में क्या है कीमत?

शहरसोने का दामचांदी का भाव
पटना₹110,410₹129,210
जयपुर₹110,450₹129,260
कानपुुर₹110,490₹129,310
लखनऊ₹110,490₹129,310
भोपाल₹110,580₹129,410
इंदौर₹110,580₹129,410
चंडीगढ़₹110,530₹129,320
रायपुर₹110,480₹129270



पटना में आज सोना सबसे सस्ता मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 110,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में सोना सबसे महंगा है। यहां 10 ग्राम सोने का दाम 110,580 रुपये है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com