जिले की सोहागी और चाकघाट पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए नाबालिक समेत दो बाइक सवार युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों के पास से 15 ग्राम हीरोइन बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार रुपये है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया और थाने ले गई। आरोपियों के पास से बरामद हुई 15 ग्राम हीरोइन की अनुमानित कीमत 60 हजार रुपये बताई गई है। पकड़े गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि एक अपचारी बालक है।
15 ग्राम हीरोइन के साथ तीन गिरफ्तार
दरअसल जिले के सोहागी थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक शारदा प्रसाद तिवारी को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बाइक सवार होकर तीन युवक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से चाकघाट के रास्ते होकर एमपी में प्रवेश करते हुए रीवा की ओर जाने वाले हैं उनके पास अवैध मादक पदार्थ हीरोइन है।
सहायक उपनिरीक्षक ने तत्काल अपने वरिष्ठ आधिकारी एसडीओपी उदित मिश्रा को मामले से अवगत करवाया। एसडीओपी ने सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडे को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ स्वास्तिका रेस्टोरेंट के पास पहुंचकर वाहन चेकिंग लगाई तभी समाने की ओर से आ रहे बाइक सवार तीनों युवकों को पुलिस ने दबोच लिया।
सोहागी और चाकघाट थाना पुलिस की टीम ने तीनों को दबोचा
आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 ग्राम हीरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक समेत चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। कार्रवाई एसडीओपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में की गई है। सोहागी थाना और चाकघाट थाना पुलिस की टीम ने शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।