रिलायंस जियो ने अपने New Year 2020 ऑफर को बंद कर दिया है। जियो ने इस ऑफर के नए साल 2020 के मौके पर पेश किया था। जियो के इस न्यू ईयर ऑफर 2020 प्लान में 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा, मुफ्त एसएमएस और जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। वहीं अब जियो ने नया प्लान भी पेश किया है जिसकी कीमत न्यू ईयर 2020 प्लान की कीमत से अधिक है।
जियो ने New Year 2020 offer को बंद करके 2,121 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है। जियो के इस 2,121 रुपये वाले प्लान में भी वे सभी सुविधाएं मिल रही हैं जो 2,020 रुपये वाले प्लान में मिल रही थीं, हालांकि नए प्लान में वैलिडिटी कम कर दी गई है।
जियो के 2,121 रुपये वाले प्लान में 336 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी प्रतिदिन डाटा, मुफ्त एसएमएस और जियो एप्स का एक्सेस मिलेगा, हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग सिर्फ जियो के नेटवर्क पर ही है। दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए इस प्लान में कुल 12,000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में कुल 504 जीबी डाटा मिलेगा।
डेली डाटा खत्म होने के बाद यूजर्स 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। उदाहरण के तौर पर इस स्पीड पर फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा सकता है। फ्री एक्सेस की बात करें तो इसमें आपको जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा भी मिलेगा। जियो टीवी पर आप 650 से अधिक चैनल देख सकेंगे।
जियो के इस नए प्लान का मुकाबला एयरटेल के 2,398 रुपये और वोडाफोन के 2,399 रुपये वाले प्लान से होगा। एयरटेल के इस प्लान में 365 दिनों की वैधता मिलती है और इसमें रोज 1.5 जीबी डाटा भी मिलता है।