रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्पोर्ट्स बिजनेस पर फोकस IMG Worldwide LLC की हिस्सेदारी ख़रीदेगी

एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब स्पोर्ट्स बिजनेस पर फोकस बढ़ाते हुए IMG-Reliance ज्वाइंट वेंचर में IMG Worldwide LLC की हिस्सेदारी खरीदने जा रही हैं. यह डील करीब 52 करोड़ रुपये में हो रही है. आईएमजी-रिलायंस लिमिटेड (IMG-R) में आईएमजी वर्ल्डवाइड की 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज आईएमजी वर्ल्ड वाइड एलएलसी के साथ मिलकर (IMG-Reliance) स्पोर्ट मैनेजमेंट बिजनेस में है.

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस डील के पूरा होने के बाद IMG-Reliance पूरी तरह रिलायंस की सब्सिडियरी हो जाएगी. इस डील के पूरा होने के बाद इस ज्वाइंट वेंचर ब्रांड का नाम बदल दिया जाएगा. बता दें कि IMG Singapore Pte Ltd जो इंटरनेशनल मैनेजमेंट ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है, उसके पास इस ज्वाइंट वेंचर में 50 फीसदी हिस्सेदारी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने साल 2010 में IMG Worldwide के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाया था. इस वेंचर का मकसद भारत में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट बिजनेस को डेवलप करना, मार्केटिंग करना और मैनेज करना था. IMG ग्रुप 30 से ज्यादा देशों में स्पोर्ट्स, इवेंट्स, माीडिया और फैशन बिजनेस में है. यह एंडेवर नेटवर्क का हिस्सा है. सूचना में कहा गया है कि कंपनी ने आईएमजी-आर में आईएमजी सिंगापुर पीटीई लिमिटेड के शेयरों के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया है. यह सौदा अधिकतम 52.08 करोड़ रुपये में होगा.

IMGR ने भारत में स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट सेंगमेंट में कई इवेंट आयोजित किए हैं. भारत में लक्मे फैशन वीक का आयोजन इसी की तरफ से किया जाता रहा है. इसके अलावा इसने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑल इंडिया फुटबॉल प्रजेंटेशन, हीरो इंडिया सुपर लीग और महाराष्ट्र ओपन के साथ भी इवेंट में सहयोग किया था.

इस ज्वाइंट वेंचर का बिजनेस भारत में तेजी से फैल रहा था. वित्त वर्ष 2019-20 में इसका कुल टर्नओवर 181.70 करोड़ और नेट प्रॉफिट 16.35 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष 2018-19 में इसका नेट प्रॉफिट 19.25 करोड़ रहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com