रिलायंस जियो दूसरी कंपनी से एक कदम आगे रहना चाहती है. यही वजह है कि वह लगातार नए ऑफर पेश करती है. अब जियो ने 2200 रुपए कैशबैक का ऑफर निकाला है. इस बार जियो ने नोकिया से हाथ मिलाया है. नोकिया के जरिए ग्राहक इस खास ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इससे पहले भी जियो एप्पल और फोन निर्माता कंपनियों के साथ करार कर चुकी है. हालांकि, इस करार में फायदा हमेशा से यूजर्स को ही मिला है. तो आइये जानते हैं क्या हैं इस ऑफर में खास
नोकिया-1 के साथ कैशबैक ऑफर
हाल ही में HMD ग्लोबल ने नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया-1 भारत में लॉन्च किया है. एंड्रॉयड ओरियो के साथ इस स्मार्टफोन को भारत में 5,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी अपने सबसे सस्ते स्मार्टफोन को सभी स्टोर्स से बेच रही है. यूजर्स इस स्मार्टफोन पर 2200 रुपए के कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. इसे 3299 रुपए तक की कम कीमत में खरीदा जा सकता है.
प्राइम मेंबर्स को मिलेगा कैशबैक
रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर्स को नोकिया-1 पर 2200 रुपए का कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक 50 रुपए के कुल 44 कूपन के रूप में दिया जाएगा. कूपन MyJio ऐप में मिलेगा, जिसे यूजर्स रिचार्ज के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, यह ऑफर सिर्फ दो दिन के लिए क्योंकि, इसके लिए नोकिया-1 स्मार्टफोन 31 मार्च तक खरीदना होगा.
मिलेगा 60जीबी फ्री डाटा
कैशबैक के साथ ही नोकिया 1 खरीदने वालों को जियो की ओर से 60 जीबी डेटा दिया जा रहा है. हर रिचार्ज पर यूजर को 10 जीबी एडिशनल डाटा दिया जाएगा और इस तर कुल 6 रिचार्ज पर 10 जीबी एडिशनल डाटा लिया जा सकता है. ये फ्री डाटा 30 जून 2018 तक किए गए रिचार्ज पर ही मान्य होगा.
नोकिया-1 में क्या है खास
- नोकिया-1 कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है
- इसमें 4.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है
- पॉली कार्बोनेट से इसे डिजाइन किया गया है
- स्मार्टफोन में केवल 1GB रैम दी गई है
- मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर है
- एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
- फोन में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है
- 2150mAh की बैटरी दी गई है
- वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी के विकल्प