बिहार के बेतिया जिले में रविवार देर रात भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक जिसमें रिटायर्ड आर्मी जवान की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में जवान का सिर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। वहीं घटना के बाद आक्राशित परिजनों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हो गई।
ट्रक चालक मौके से फरार
जानकारी के अनुसार, जिले के लौरिया नेशनल हाईवे पर घटी। मृतर की पहचान रिटायर्ड आर्मी जवान रामकुमार (45) के रूप में हुई है जो वर्तमान में रामनगर चीनी मील में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। वहीं ड्यूटी पर जाने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। गिरने के बाद उनका ट्रक के नीचे आने से उनका सिर पूरी तरह से कुचला गया और सिर्फ धड़ ही बच पाया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
परिजनों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई
वहीं सूचना मिलते ही लौरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जैसे ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने लगी तो घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने जमकर विरोध किया। इसी दौरान मृतक के परिजनों और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। इतना ही नहीं, मृतक की पत्नी ने मृतक की पत्नी ने लौरिया थाना में तैनात एसआई सुधीर कुमार का कॉलर भी पकड़ लिया। इसके बाद थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित भीड़ को शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal