रिजर्व बैंक ने हाल ही में सर्वे किया, जिसके निष्कर्षों में ये बात सामने आई है कि भारत में तकरीबन 50 फीसदी स्टार्टअप कंपनियां नए तरह के प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है और 20 फीसदी कंपनियां अपने उत्पादों को पेटेंट करवाना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया हुआ है.
नवंबर-अप्रैल 2018-19 में ये सर्वे किया गया था जिसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली और तमिलनाडु की 1,246 स्टार्टअप कंपनियों को शामिल किया गया.
केवल 14 फीसदी स्टार्टअप ने कहा कि उनके यहां पहले छह माह में 10 से ज्यादा लोग काम करते थे.सर्वे में 36 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें बैंक और अन्य संस्थाओं से कर्ज मिला हुआ है. 70 प्रतिशत कंपनियां तीन साल से काम कर रही थीं.