गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने एक नया रिकॉर्ड स्तर पा लिया। तेजी के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 38050 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने 11493 का स्तर छुआ। दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद सेंसेक्स जहां 136 अंकों की तेजी के साथ 38024 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 20 अंक चढ़कर 11470 के स्तर पर बंद हुआ है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.16 फीसद की गिरावट के साथ 22607 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.78 फीसद की बढ़त के साथ 2793 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.94 फीसद की तेजी के साथ 28620 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 2300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 25583 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 2857 के स्तर पर और नैस्डैक 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 7888 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।