राहुल गांधी: यूं इशारों में सलमान खुर्शीद को दे गए नसीहत….

जन आक्रोश रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक तरफ पीएम मोदी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला तो अपने नेताओं को भी सीख दे गए। नेताओं को हर कार्यकर्ता का सम्मान करने की सीख देते हुए राहुल ने कहा यदि किसी कार्यकर्ता को सम्मान नहीं मिलता है तो मैं गलत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। यही नहीं हाल ही में अपने बयान से पार्टी को असहज करने वाले सीनियर लीडर सलमान खुर्शीद को भी राहुल गांधी ने इशारों में हिदायत दी। 

राहुल ने कहा, ‘कभी-कभी हमारी पार्टी में अलग-अलग राय होती हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने अलग राय दी। मैं इस स्टेज से मानने को तैयार हूं कि हमारी पार्टी में अलग-अलग विचार होंगे, मैं उन्हें बढ़ने दूंगा। मगर एक बात मैं कहना चाहता हूं कि मैं ही सलमान खुर्शीद की रक्षा करूंगा। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि जब पार्टी आरएसएस और बीजेपी से लड़ाई लड़ रही है, तब हमें सबको मिलकर और प्यार से काम करना होगा। 
बीजेपी में न जेटली का सम्मान और न आडवाणी का 
राहुल ने पार्टी में एकता पर जोर देते हुए कहा, ‘हम बीजेपी की तरह नहीं हैं, जहां सिर्फ एक ही विचारधारा है और एक ही बात सुनी जाती है, वह है नरेंद्र मोदी की। हमारे यहां सबकी बात सुनी जाती है, सभी लोगों को अपनी बात रखने का हक है। राहुल ने कहा कि बीजेपी में मंच से मोदी या अमित शाह ऐसी बात नहीं कर सकते हैं। उनकी पार्टी में न अरुण जेटली का आदर होगा, न जेटली का होगा, न ही आडवाणी जी का आदर होगा और न मुख्यमंत्रियों का। वहां सिर्फ नरेंद्र मोदी का सम्मान होगा और दूसरे नंबर पर अमित शाह का। लेकिन, कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं का सम्मान होता है। यही सोच देश को आगे ले जाएगी और भाईचारे को फैलाएगी। 

‘आपका कोई आदर नहीं करेगा तो मैं लूंगा ऐक्शन’ 
राहुल ने कहा, ‘मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और मैं कहना चाहता हूं कि आप चाहे युवा हों या फिर बुजुर्ग हों। आपका पूरा आदर मिलेगा और जगह मिलेगी। चाहे 18 साल का वर्कर हो या फिर 90 साल का लीडर, आप सबका इस पार्टी में आदर होगा। यदि कोई आपका आदर नहीं करेगा तो फिर मैं उस पर कार्रवाई करूंगा।’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com