अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रविवार को टेलीफोन पर बातचीत की और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया द्वारा जारी खतरों के बीच उत्तर कोरिया पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीयर ने ट्वीटर पर कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने व्यापार संबंधों सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
दोनों नेताओं ने ईरान और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया से जुड़े घटनाक्रमों पर भी चर्चा की। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ट्रंप और आबे ने उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में खतरों के प्रकाश में निकट संचार और समन्वय जारी रखने के लिए सहमति व्यक्त की।