मेष – नौकरीपेशा लोगों को काम में ज्यादा समय लग सकता है. जीवन के कई क्षेत्रों में बदलाव होने के योग बन रहे हैं. आज लिए गए फैसलों का फायदा आने वाले दिनों में आपको हो सकता है. आप जितने ज्यादा व्यस्त रहेंगे, उतना ज्यादा धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. निजी संबंधों के कारण आर्थिक स्थिति में सुधार करने और करियर की दौड़ में दूसरों से आगे निकलने के मौके भी मिल सकते हैं. कड़ी मेहनत से मेष राशि वालों को अच्छी सफलता मिल सकती है.वृष – आपका ध्यान खुद पर रहेगा. संबंधों को लेकर चल रही समस्याएं खत्म होने के योग हैं. आज आपको फायदा भी हो सकता है. पूरे दिन सक्रिय रहना होगा. आपके मन में बहुत तेजी से विचार आते रहेंगे. पैसों की स्थिति पर भी आपको ध्यान देना होगा. ऑफिस में अपने या दूसरों के कामकाज पर समीक्षा करेंगे. यात्रा का कार्यक्रम भी आज बनेगा.
मिथुन – इस राशि के जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें काम मिल सकता है. कामकाज में व्यस्तता बढ़ सकती है. कामकाज का माहौल, परिस्थितियां और लोग सब आपके लिए मददगार रहेंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. कई लोगों की निगाहें आप पर हो सकती हैं, लिहाजा अपने काम और बोलने के तरीकों पर ध्यान दें. कठिनाई के बावजूद आपकी कोशिशें सकारात्मक होंगी.
कर्क – घर-परिवार और पुराने दोस्त ही आपके साथी रहेंगे. आज आप खुद के दम पर कोई खास काम निपटा लेंगे. आप अपने काम में पूरी तरह सफल रहेंगे. आप कार्यक्षेत्र में प्रमोशन या सम्मान के बहुत नजदीक रहेंगे. आज आप दूसरों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. नौकरी, निवास या कामकाज की जगहों में बदलाव होने के योग बन रहे हैं. यात्रा भी हो सकती है. कार्यक्षेत्र से जुड़े पुराने लोगों से मुलाकात और बातचीत हो सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा है.
सिंह – आज आपको बड़ी जिम्मेदारियां मिलने के योग बन रहे हैं. आज आप योजना बनाने और चिंतन करने के मूड में हो सकते हैं. नौकरी और बिजनेस से जुड़े कोई भी फैसले लेना चाहते हैं तो ले लें. आपको किस्मत का थोड़ा साथ मिल सकता है. कोई कन्फ्यूजन भी खत्म होने की संभावना बन रही है. पैसों की स्थिति सुधारने के लिए कोई नई योजना बन सकती है.
कन्या – दूसरों पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ेगा. आप सफलता की दिशा में बढ़ते जाएंगे. आप किसी खास मामले में एकांत और शांति से विचार करेंगे, तो सब ठीक हो सकता है. रिश्तेदारी और पार्टनरशिप के मामलों को लेकर आपके मन में किसी तरह की आशंका बनी रहेगी. समय के साथ सब कुछ अपने आप साफ भी हो जाएगा, तब तक धैर्य रखें. लोगों से आपको सलाह लेनी चाहिए. आज आप कोई भी काम गंभीरता से करें.
तुला – सोचे हुए कुछ काम पूरे हो सकते हैं. आप ऐसी योजनाएं बना सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. योजना बनाने और फैसले लेने का दिन है. किसी भी समस्या को निपटाने की सोचें तो आपके लिए दिन अच्छा है. आपके मन में जो भी आशंका या संकोच है, उसे छोड़ दें और जो काम हाथ में है, उस पर ध्यान दें. नए लोगों से संपर्क होगा जो कार्यक्षेत्र में आपकी मदद करेंगे. आप पर जिम्मेदारी ज्यादा हो सकती है.
वृश्चिक – आपके दिल-दिमाग में जो चल रहा है वो बाहर निकल जाएगा. जो कहना चाहते हैं वो कह देंगे आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए बस थोड़ी-सी ही मेहनत और करनी होगी. यारी दोस्ती में अचानक होने वाली बातचीत या फोन पर संपर्क के बाद आप खुश हो सकते हैं. इस प्रसन्नता में कोई न कोई चुनौती या अवसर भी आपको मिल सकता है. पैसों के क्षेत्र में थोड़ी गोपनीयता भी रखें, तो आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा.
धनु – आपका पूरा ध्यान कार्यक्षेत्र में सुधार करने पर हो सकता है. कामकाज के बजाय काम के तरीके पर ध्यान देने की कोशिश करें. पैसों से जुड़े खास काम पूरे भी हो सकते हैं. अचानक कोई अच्छी योजना बन सकती है या सामने आ जाएगी. जिससे आपको बड़ा फायदा हो सकता है. साथियों के साथ फोन पर या सामने किसी खास मामले पर बातचीत होने के योग बन रहे हैं. आप अपनी भावनाएं दूसरों से शेयर करेंगे और आपको अच्छा महसूस भी होगा.
मकर – आपके दिमाग में कोई जबरदस्त योजना चल रही है तो उस पर काम करने के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. आपको कुछ बहुत रोचक जानकारी भी मिल सकती है. कोई बड़ा कदम उठाने के पहले अच्छे से अनुमान लगा लें. पैसा निवेश करने के पहले अच्छी तरह रिसर्च कर लें कि आप जहां निवेश करने जा रहे हैं, उसकी वास्तविकता क्या है. ऑफिस में उत्साहजनक स्थिति बन सकती है. कामकाज में आपका मन लगेगा. आसपास किसी स्थान की यात्रा होने के भी योग बन रहे हैं.
कुंभ – आप जितनी मेहनत करेंगे उतना ही फायदा होगा. नौकरी में प्रमोशन या सैलेरी बढ़ाने की कोशिश में आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. आज दोस्तों की मदद से ही आपके काम पूरे हो जाएंगे. आज आप मेहनत के कामों में पड़ने के बजाए पैसों से जुड़े मामलों पर ध्यान दें. धैर्य और शांति से काम लें. करियर में प्रगति या नौकरी में बदलाव की संभावना बन रही हैं. किसी महत्वपूर्ण मामले को लेकर अच्छी खबर मिल सकती है. मकान, दुकान पर धन लाभ हो सकता है.
मीन – ईमानदारी से काम करते रहें. धैर्य और शांति रखते हैं, तो सब सामान्य हो जाएगा. समय के साथ चलें. अधिकारियों से बात होगी. खर्चे कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे. जिसमें आप काफी हद तक सफल हो सकते हैं. परिवार में किसी के साथ पहले कोई विवाद हुआ था, तो वह निपट जाएगा. संबंधों की मधुरता बढ़ाने में सफल रहेंगे. बिना मांगे कोई आपकी मदद कर सकता है.