राशि के अनुसार यह मंत्र का जाप इससे वह जल्द ही ज्ञान के भंडार अपने अंदर अंजू लेगा. जी हाँ, इन मन्त्रों को जपने से मां शारदा सुख, संपत्ति, विद्या, बुद्धि, यश, कीर्ति, पराक्रम, प्रतिभा और विलक्षण वाणी का आशीष प्रदान करती है. इन मन्त्रों को बच्चे के साथ ही बड़े भी जप सकते हैं. ज्ञान में वृद्धि के लिए बच्चे खूब प्रयास करते हैं लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है. ऐसे में हर दिन अगर राशि के अनुसार मंत्र का जाप किया जाए तो ज्ञान में वृद्धि होती है. जी हाँ, अगर आपका बच्चा खूब पढ़ता है लेकिन फिर भी वह सफल नहीं हो पाता है

आइए जानते हैं राशि के अनुसार सरस्वती मंत्र-
मेष- ॐ वाग्देवी वागीश्वरी नम:
वृषभ- ॐ कौमुदी ज्ञानदायनी नम:
मिथुन- ॐ मां भुवनेश्वरी सरस्वत्यै नम:
कर्क- ॐ मां चन्द्रिका दैव्यै नम:
सिंह- ॐ मां कमलहास विकासिनी नम:
कन्या- ॐ मां प्रणवनाद विकासिनी नम:
प्राचीन काल सेक्स की 10 प्रथाएं जो अच्छे-अच्छों का दिमाग खराब कर दे…
तुला- ॐ मां हंससुवाहिनी नम:
वृश्चिक- ॐ शारदै दैव्यै चंद्रकांति नम:
धनु- ॐ जगती वीणावादिनी नम:
मकर- ॐ बुद्धिदात्री सुधामूर्ति नम:
कुंभ- ॐ ज्ञानप्रकाशिनि ब्रह्मचारिणी नम:
मीन- ॐ वरदायिनी मां भारती नम:
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal