राशि के अनुसार करें भोजन की थाली का इस्तेमाल मुसीबतें यूँ टल जाएगी

राशि के अनुसार करें भोजन की थाली का इस्तेमाल मुसीबतें यूँ टल जाएगी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति के जीवन को सबसे अधिक उसकी कुंडली में विराजमान ग्रह प्रभावित करते है, और यदि व्यक्ति की कुंडली में किसी प्रकार के ग्रहों का दोष होता है तो वह इस दोष के कारण कई परेशानियों से घिर जाता है. व्यक्ति की कुंडली के इन ग्रह दोषों को दूर करने के बहुत से माध्यम है, जिसके बारे में आज हम आपसे चर्चा करने वाले है.राशि के अनुसार करें भोजन की थाली का इस्तेमाल मुसीबतें यूँ टल जाएगी

ग्रहों के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए आप अपनी राशि के अनुसार कुछ विशेष धातु व खाद्य सामग्री की सहायता ले सकते है, जो आपकी कुंडली से ग्रहों के अशुभ प्रभाव को कम कर आपकी परेशानियों को भी ख़त्म करते है, तो आइये जानते है आपकी राशि के लिए कौन-सी धातु व खाद्य सामग्री शुभ है?

मेष राशि – इस राशि के व्यक्ति के लिए तांबे के बर्तन में मसूर की दाल, बेसन व गेहूं की चीजें पकाकर खाना शुभ होता है.

वृष राशि – इस राशि के व्यक्ति चांदी के बर्तन में चावल, दही, दूध के मिश्रण से बने व्यंजन को खाते है, तो यह उनके लिए बहुत शुभ होता है.

मिथुन राशि – मिथुन राशि के व्यक्ति यदि हरी मूंग की दाल गेंहू व हरी सब्जियों को सोने या चांदी के बर्तन में खाते है, तो यह बहुत ही शुभ होता है.

कर्क राशि – इस राशि के व्यक्तियों को चांदी के बर्तन में चावल, दूध व दही के मिश्रण से बनी खीर का सेवन करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

सिंह राशि –  इस राशि के व्यक्ति यदि गेहूँ, अरहर की दाल, मसूर की दाल व चांवल को तांबे के बर्तन में खाते है, तो ऐसा करने से उन्हें ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.

कन्या राशि – इस राशि के व्यक्ति को मूंग दाल, गेंहू व हरी सब्जियां सोने या चांदी के बर्तन में खाना शुभ माना जाता है.

तुला राशि – इन राशियों के व्यक्तियों को चांदी के बर्तन में चांवल, दही, दूध से बनी चीजें खाना कुंडली के अशुभ दोषों को कम करता है.

वृश्चिक राशि – इस राशि के व्यक्तियों को मसूर की दाल बेसन व गेहूं से बनी चीजें तांबे के बर्तन में खाना शुभ होता है.

धनु राशी – इस राशि के व्यक्ति सोने के बर्तन में यदि अरहर की दाल, चने की दाल, गुड़, सेवफल खाते है तो यह उनके लिए बहुत शुभ होता है.

मकर राशि – इस राशि के व्यक्तियों को तेल में तला हुआ भोजन, उड़द की दाल, केला लोहे के बर्तन में खाना शुभ होता है.

कुम्भ राशि – इन राशियों के व्यक्ति को उड़द की दाल, केला व तला हुआ भोजन लोहे के बर्तन में करना चाहिए.

मीन राशि – मीन राशि वालों को अरहर की दाल, चने की दाल, गुड़, सेवफल को सोने के बर्तन में खाना चाहिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com