पिथौरागढ़। राशन ले जा रहा एक बोलेरो कैंपर वाहन मुनस्यारी तहसील के मदकोट के निकट 50 फिट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए।
बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई में गिरा
गोल्मा गावं के लिए एक बोलेरो कैंपर वाहन गोदाम से राशन ले जा रहा था। वाहन में चालक सहित चार लोग सवार थे। बोलेरो कैंपर गोदाम से कुछ मीटर आगे जाकर ही अनियंत्रित होकर 50 फिट गहरी खाई से होते हुए नीचे सड़क पर गिरा। वाहन के गिरने से उसमे सवार वाहन चालाक की मौत हो गयी।
देखें कैसे सृजन के एक कदम से दोगुनी हो गई किसानों की इनकम
वाहन में सवार खड़ग सिंह, मोहन सिंह, माधो राम निवासी गोलमा तथा नाथ सिंह निवासी इमला घायल हो गए। वाहन के खाई में गिरते ही आसपास के लोगो ने मौके पर पहुंच कर घायलो को सीएचसी मुनस्यारी भेजा। जहां उपचार के दौरान मोहन सिंह की मौत हो गई। अन्य घायलो की हालत सामान्य है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal