कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क लखनऊ भेजा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुताबिक प्रियंका गांधी ने एक लाख मास्क भेजा है.
इससे पहले प्रियंका गांधी प्रदेश के कई जिलों में राशन, लोगों को दवाएं भिजवा चुकी हैं. उन्होंने शुक्रवार को लखनऊ में एक लाख मास्क भिजवाया. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार से इसका वितरण करेंगे.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में उत्तर प्रदेश में काफी सक्रिय हैं. उनकी देखरेख में कई वाट्सऐप ग्रुप संचालित हो रहे हैं जिनके माध्यम लोगों की मदद हो रही है. पार्टी का तरफ से पूरे प्रदेश में 17 जिलों में रसोई घर चलाया जा रहा है. साथ ही साथ हर जिले में जरूरतमंदों को राशन भी बांटा जा रहा है.
इससे पहले, प्रियंका गांधी ने मांग की थी प्रधानमंत्री केयर फंड की सरकारी ऑडिट कराई जाए. कोरोना संकट से जूझ रही जनता के लिए पारदर्शिता जरूरी है. प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि देश से भाग चुके चोरों के 68,000 करोड़ माफ कैसे हुए, उसका भी हिसाब होना चाहिए.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए यह मुद्दा उठाया था. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘जब जनता त्राहिमाम कर रही है. राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपए पीएम केयर के लिए वसूल रहा है. तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑडिट भी हो?’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए, उसका हिसाब होना चाहिए. संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है. इसमें दोनों जनता और सरकार की भलाई है.’