रायपुर के बाद अब गाजियाबाद में दो छात्रों ने नाले की गैस से चाय बनाई है। छात्रों ने बृहस्पतिवार को कॉलेज में इसका प्रस्तुतिकरण रखा। इस दौरान कॉलेज के शिक्षकों व अधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। छात्रों की इस उपलब्धि को बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है। छात्रों ने नाले की गैस का रसोई चूल्हे में इस्तेमाल कर चाय बनाने का ये कमाल साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में किया है।
मालूम हो कि वर्ल्ड बायोफ्यूल डे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाले से बायो गैस पैदा करने की तकनीक का जिक्र किया था। उन्होंने अपने भाषण में रायपुर के मैकेनिकल कांट्रेक्टर कॉन्ट्रैक्टर श्याम राव शिरके का जिक्र किया था। इसके बाद श्याव राय रातों-रात मीडिया में छा गए थे। श्याम राव ने अपनी इस तकनीकी को दस वर्ष के लिए ग्लोबली पेटेंट भी करा रखा है।
उनकी खबर सामने आने के बाद गाजियाबाद के छात्रों ने भी उत्साहित होकर इस तकनीक की न केवल प्रदर्शनी लगाई बल्कि प्रदर्शनी में शामिल लोगों को उसी गैस पर चाय बनाकर भी पिलाई। प्रदर्शनी में छात्रों ने शाहदरा नाले में प्लांट लगाकर बायो गैस का उपयोग किया ।