आंध्र प्रदेश में एक बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। वहीं करीब 30 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा तब हुआ जब राज्य के कडपा जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान एक पंडाल गिर गया। अचानक तेज आंधी और बरसात की वजह से जुलूस में लगा पंडाल गिर गया। जहां सारी खुशियां मातम में बदल गईं। 

बता दें कि कडपा जिले के वोंटीमिट्टा के कोडनड्रमा स्वामी मंदिर में पंडाल गिरने से यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक उत्सव में भाग लेने के लिए सीएम चंद्रबाबू नायडू भी अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ यहां पहुंचे थे। पंडाल गिरते ही लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal