लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रहे राम विलास पासवान की शनिवार को पटना में अंत्येष्टि होगी। शुक्रवार को लोजपा कार्यालय पर पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी रही।
आज दीघा घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।पटना में रामविलास पासवान के आवास के बाहर कई लोग और राजनेता जमा हैं।
उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। इस दौरान कुछ समर्थक रोते हुए नजर आए। लोजपा नेता के पार्थिव शरीर को शुक्रवार रात दिल्ली से पटना लाया गया था।
शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन, संसद समेत सभी राज्यों की राजधानी में तिरंगा झुका रहा। पासवान का पार्थिव शरीर दिन में एम्स से दिल्ली स्थित उनके आवास पर लाया गया।
शाम को वायुसेना के विशेष विमान से उनका पार्थिव शरीर पटना पहुंचा। सीएम नीतीश कुमार खुद हवाई अड्डे पर पहुंचे, उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राजीव प्रताप रूडी समेत कई नेता पहुंचे। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में लोजपा ऑफिस में चिराग पासवान से मुलाकात की।