परेशानी चाहे आम जीवन से जुड़ी हो या कार्यस्थल से जुड़ी हो हनुमान जी के सुमिरन से सभी तरह की परेशानियों का नाश होता है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार यदि संकटग्रस्त व्यक्ति शनिवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है।
1. हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करना चाहिए और नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अगर हर रोज ना कर सके तो शनिवार को इसका पाठ अवश्य करें।
2. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भी भेंट करते हैं। लाल मूंग के लड्डू हनुमान जी को चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।
3. हनुमान जी को मंगलवार को बूंदी का भोग लगाया जाता है।बूंदी लाल रंग वाली हो इसका ध्यान रखें।
4. हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है। शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है। यदि आपकी परेशानी समाप्त होने का नाम नही ले रही है तो आपको शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर अर्पित करना चाहिये।
5. हनुमान जी को आप किसी भी फूलों की माला अर्पित कर सकते हैं लेकिन उन्हें गेंदे के फूल बहुत पसंद हैं। शनिवार को हनुमान जी को फूल की माला अर्पित करते हुए अपनी चिंता बताये । जल्द ही उसका समाधान मिल जाएगा।