हर साल मनाया जाने वाला राधा अष्टमी का पर्व इस साल 25 अगस्त और 26 अगस्त दो दिन मनाया जाने वाला है. इस दिन राधा-कृष्ण का पूजन होता है और पूजन के बाद दोनों की आरती की जाती है. अब आज हम लेकर आए हैं आरती जो आपको पूजन के बाद करनी चाहिए. आइए बताते हैं.
आरती श्री राधाजी की
आरती राधाजी की कीजै. टेक…
कृष्ण संग जो कर निवासा, कृष्ण करे जिन पर विश्वासा.
आरति वृषभानु लली की कीजै. आरती…
कृष्णचन्द्र की करी सहाई, मुंह में आनि रूप दिखाई.
उस शक्ति की आरती कीजै. आरती…
नंद पुत्र से प्रीति बढ़ाई, यमुना तट पर रास रचाई.
आरती रास रसाई की कीजै. आरती…
प्रेम राह जिनसे बतलाई, निर्गुण भक्ति नहीं अपनाई.
आरती राधाजी की कीजै. आरती…
दुनिया की जो रक्षा करती, भक्तजनों के दुख सब हरती.
आरती दु:ख हरणीजी की कीजै. आरती…
दुनिया की जो जननी कहावे, निज पुत्रों की धीर बंधावे.
आरती जगत माता की कीजै. आरती…
निज पुत्रों के काज संवारे, रनवीरा के कष्ट निवारे.
आरती विश्वमाता की कीजै.
* भगवान श्रीकृष्णजी की आरती :
आरती कुंजबिहारी की श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की.
गले में बैजन्तीमाला बजावैं मुरलि मधुर बाला..
श्रवण में कुंडल झलकाता नंद के आनंद नन्दलाला की.
गगन सम अंगकान्ति काली राधिका चमक रही आली.
लतन में ठाढ़े बनमाली भ्रमर-सी अलक कस्तूरी तिलक.
चंद्र-सी झलक ललित छबि श्यामा प्यारी की.
कनकमय मोर मुकुट बिलसैं देवता दरसन को तरसैं.
गगन से सुमन राशि बरसैं बजै मुरचंग मधुर मृदंग.
ग्वालिनी संग-अतुल रति गोपकुमारी की.
जहां से प्रगट भई गंगा कलुष कलिहारिणी गंगा.
स्मरण से होत मोहभंगा बसी शिव शीश जटा के बीच.
हरै अघ-कीच चरण छवि श्री बनवारी की.
चमकती उज्ज्वल तट रेनू बज रही बृंदावन बेनू.
चहुं दिशि गोपी ग्वालधेनु हंसत मृदुमन्द चांदनी चंद.
कटत भवफन्द टेर सुनु दीन भिखारी की.