लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को बिहार से ही राज्यसभा भेजा सकता है. सूत्रों ने ये जानकारी दी है. बता दें कि बिहार में जब एनडीए के भीतर लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो रहा था तब इस बात पर समहति हुई थी कि छह सीटों के अलावा एक राज्यसभा की सीट एलजेपी को दी जाएगी. इस बार स्वास्थ्य कारणों से पासवान ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया. पहले असम से पासवान को राज्यसभा के लिए नामित होने की संभावना थी. बिहार से राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद लोकसभा के लिए चुने जा चुके हैं. ऐसे में एक सीट खाली हो रही है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal